google-site-verification: google023201cbc6d9d40c.html
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से अभी तक नहीं संभले हालात, अब मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट

Jammu Kashmir Weather Alert: मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 2 सितंबर तक जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कश्मीर में बूंदाबांदी हो सकती है.

जम्मू कश्मीर में भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि हालात अभी तक भी ठीक से नहीं संभल सके. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार (29 अगस्त) को 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच जम्मू संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि कश्मीर में कभी-कभार बूंदाबांदी होने की संभावना है.

श्रीनगर मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने बताया कि 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच जम्मू संभाग में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है.

उन्होंने कहा, “इस दौरान जम्मू संभाग के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.” डॉ. मुख्तार ने आगे कहा कि “कश्मीर के कुछ हिस्सों में कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.”

मौसम विभाग ने दी है चेतावनी

इस बीच, मौसम विभाग की सलाह में जम्मू संभाग के संवेदनशील स्थानों पर, विशेष रूप से 30 अगस्त की सुबह से 1 सितंबर की देर रात या 2 सितंबर की सुबह तक, अचानक बाढ़, भूस्खलन, भूस्खलन और पत्थर गिरने के जोखिम के बारे में चेतावनी दी गई है. लोगों से इस अवधि के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए नदियों, नालों, तटबंधों और ढीली संरचनाओं से दूर रहने का आग्रह किया गया है.

नाले या नदी के पास न जाने की दी हिदायत

मौसम विभाग ने यात्रियों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को खास चेतावनी दी है. उन्हें पहाड़ी इलाकों की यात्रा टालने की सलाह दी गई है. किसी भी नाले या नदी के पास न जाने की भी हिदायत है. भारी बारिश में पुराने पेड़ों और खंभों से दूर रहें. जर्जर इमारतों से भी बचें.

ऑरेंज अलर्ट से लोग हैं चिंतित

स्थानीय लोगों की मानें तो पिछली बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. स्कूल बंद रहे. सड़कों पर आवाजाही ठप रही. कई जगहों पर बिजली-पानी की समस्या हुई. अब ऑरेंज अलर्ट से लोग चिंतित हैं. वे सोच रहे हैं कि आगे और कितनी मुश्किलें आएंगी.

पिछले 24 घंटों में पहलगाम में 1.4 मिमी, गुलमर्ग में 1.6 मिमी, मीरपुर में 1.5 मिमी, बनिहाल में 1.3 मिमी, बटोत में 6.4 मिमी, कटड़ा में 5.0 मिमी और भद्रवाह में 6.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

Verified by MonsterInsights