न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
मधुबनी (Bihar): JDU नेता गणेश कानू (Ganesh Kanu) के द्वारा वैश्य समाज संपर्क अभियान के तहत NDA समर्पित प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के लिए आज झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के नरहिया, सोनबरसा, धोबियाही, लौकही, लौकहा, खुटौना, महादेवमंठ, नवटोली डीह, सिसबार, बाबूबरही, बगराहा, बसबारी इत्यादि गावों के बाजारों में वैश्य समाज के बीच जनसम्पर्क अभियान एवं बैठक कर तीर छाप पर वोट देने के लिए अपील किया।
साथ ही माननीय मोदी जी के ‘सबका साथ सबका विकास’ अभियान, मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा बिहार में किये गए विकास, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, स्वास्थय एवं अमन चैन का माहौल स्थापित किया है। तथा मयमुक्त वातावरण में आज व्यवसायी अपना व्यवसाय करके आगे बढ़ रहा है। होली हो या रमजान 24 घंटे दुकाने खुली है।
बिहार सरकार अब 7 निश्चय 2 पर काम कर रही है, इससे और ज्यादा विकाश होगी।इस अभियान में स्थानीय नेता (JDU) ललित शारदा जी,अनिल कुमार अनल जी, प्रदीप गुप्ता जी समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।