Advertisement

BIGBOSS 19: TRP की दौड़ में आखिर कितनी दूर जाएंगे ये रियलिटी शो वाले?

Big Boss 19

हर एपिसोड में पर्सनल लाइफ का तमाशा

हर हफ्ते बिगबॉस में नया ड्रामा देखने को मिलता है। हर एपिसोड में किसी न किसी कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ का तमाशा दिखाया जाता है। कभी रिश्ता टूटने की कहानी तो कभी फैमिली झगड़े सब कुछ कैमरे पर आता है। इस बार बिगबॉस सीजन 19 में घरवालों की सरकार का थीम है। आधा सफर पूरा होने के बावजूद शो में ड्रामा और गॉसिप की भरमार है।

घरवालों की सरकार थीम में भी ड्रामा और गॉसिप की भरमार

पहले रियलिटी शो टैलेंट और गेम पर फोकस करते थे। अब ये शो ड्रामा और पर्सनल लाइफ की फैक्ट्री बन गए हैं। मेकर्स TRP बढ़ाने के लिए कंटेस्टेंट की निजी जिंदगी को प्रोमो में इस्तेमाल करते हैं। दर्शकों को मिर्च मसाला डालकर पेश किया जाता है। सीजन 19 में भी कई कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ को निशाना बनाया गया है।

अभिषेक बजाज और अशनूर का लव एंगल बना चर्चा का विषय

अभिषेक बजाज तलाकशुदा हैं और उनकी एक्स वाइफ ने मीडिया में कई खुलासे किए। मेकर्स ने अभिषेक और अशनूर के लव एंगल को दिखाने के लिए ये मुद्दा शो में लाया। शो के नियम हैं कि बाहर की जानकारी अंदर नहीं लानी चाहिए। लेकिन वीकेंड के वार पर सलमान ने एक्स वाइफ का जिक्र किया। अभिषेक और अशनूर ने इस मामले को शांति से हैंडल किया।

अमाल और मालती के रिश्ते पर सवाल, मेकर्स की चाल

अमाल मालिक के लव लाइफ पर भी सवाल उठे हैं। हाल ही के एपिसोड में मालती ने बताया कि वह और अमाल पहले से जानते हैं और बाहर भी मिल चुके हैं। दर्शकों का मानना है कि मालती ही अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हैं। सवाल उठता है कि क्या मेकर्स ने जानबूझकर मालती को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनाया। इस चाल से शो को अतिरिक्त मसाला मिला है और TRP बढ़ी है।

TRP और मनोरंजन की हदें: क्या पर्सनल लाइफ का एक्सपोज़र सही है?

Bigg Boss अब मनोरंजन की हदों को पार कर रहा है। शो की TRP पर्सनल लाइफ और इज़्ज़त से ज्यादा कीमती लगने लगी है। कंटेस्टेंट की निजी बातें शो का हिस्सा बन रही हैं। दर्शक अब ड्रामा और गॉसिप के लिए ही इंतजार करते हैं। सवाल ये है कि क्या शो की लोकप्रियता के लिए पर्सनल लाइफ को एक्सपोज़ करना सही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *