चुनावी माहौल में बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कनें
भागलपुर जिले के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है और मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सभी उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में राजद के उम्मीदवार चन्दन सिन्हा ने भी अनोखे अंदाज में प्रचार अभियान की शुरुआत की।
घोड़े और बुलडोजर से किया गया भव्य स्वागत
राजद उम्मीदवार चन्दन सिन्हा सड़क पर कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी और घोड़े पर सवार होकर मतदाताओं से मिलने निकले। प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बुलडोजर खड़ा कर उस पर चढ़कर चन्दन सिन्हा का फूलों से भव्य स्वागत किया। इस दृश्य ने पूरे इलाके का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। चन्दन सिन्हा ने मुस्कुराते हुए सभी समर्थकों का अभिवादन किया, जिसका नजारा सड़क किनारे मौजूद लोगों ने साफ तौर पर देखा |
पैदल यात्रा में जनता से सीधा संवाद
जब उनसे रोड शो के सवाल पर पूछा गया तो चन्दन सिन्हा ने कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिलने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और उनके बीच जाकर अपनी बात रखने का माध्यम है।
‘बदलाव हो चुका है, राजद जीत रही है’ – चन्दन सिन्हा
राजद उम्मीदवार ने कहा कि बिहार में अब बदलाव आ चुका है और यह बदलाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में संभव हुआ है। उन्होंने दावा किया कि सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद की जीत तय है। चन्दन सिन्हा ने यह भी कहा कि भीड़ और जनसमर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि जनता NDA को जवाब देने के मूड में है। उनके बयान से यह भी साफ झलकता है कि वे सीधे तौर पर NDA और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साध रहे हैं।












