Advertisement

सुपौल में कांग्रेस की ताकत का प्रदर्शन: सुप्रिया श्रीनेत ने मिन्नत रहमानी के लिए किया प्रचार, सरकार पर बोला जोरदार हमला

Minnat Rahmani of Congress

सुपौल पहुंचीं सुप्रिया श्रीनेत, किया चुनाव प्रचार

सुपौल विधानसभा चुनाव में महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार कांग्रेस के मिन्नत रहमानी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत सुपौल पहुंचीं। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रिया श्रीनेत के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक दत्त, उम्मीदवार मिन्नत रहमानी और महागठबंधन के घटक दलों के कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी।

सरकार पर जमकर बरसीं सुप्रिया श्रीनेत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार और देश की सरकारें सिर्फ जुमलेबाजी में माहिर हैं, लेकिन जनता के मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही हैं। उन्होंने कहा, “महागठबंधन की सरकार बनते ही हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, और महिलाओं को ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत हर महीने ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।” श्रीनेत ने इसे महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

स्थानीय मुद्दों पर जदयू को घेरा

सुप्रिया श्रीनेत ने स्थानीय जदयू उम्मीदवार और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “सुपौल में विकास की बात करना इन लोगों को शोभा नहीं देता।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “सुपौल जिला मुख्यालय में तीन साल बीत जाने के बाद भी रेल ओवर ब्रिज का निर्माण अधूरा पड़ा है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।” उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब झूठे वादों से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है।

मिन्नत रहमानी के लिए वोट करने की अपील

कार्यक्रम के अंत में सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस समर्थकों से अपील की कि वे मिन्नत रहमानी को विजयी बनाकर सुपौल से महागठबंधन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन ही बिहार को नई दिशा दे सकते हैं, जहाँ रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा प्राथमिकता में होगी। इस दौरान मिन्नत रहमानी ने भी जनता से वादा किया कि अगर वे विधायक बने तो सुपौल को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *