पीएम मोदी के रोड शो से नीतीश की दूरी ने बढ़ाई अटकलें
बिहार चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार के पीएम मोदी के रोड शो में शामिल न होने पर सियासी हलचल तेज है। न तो वे प्रधानमंत्री की किसी सभा में मंच साझा कर रहे हैं, न ही पटना में रोड शो में दिखे। इस कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कई लोग इसे नीतीश की नाराजगी से जोड़ रहे हैं। अब सवाल है— क्या नीतीश बीजेपी से दूरी बना रहे हैं?
मुख्यमंत्री पद को लेकर एनडीए में असमंजस की स्थिति
चर्चा है कि अगर 4 नवंबर तक बीजेपी यह नहीं कहती कि 2025 चुनाव में नीतीश ही सीएम उम्मीदवार होंगे, तो वे बड़ा फैसला ले सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया वेलारी के अनुसार, पीएम के रोड शो से नीतीश के दूर रहने की जानकारी पहले से थी। वेलारी ने कहा कि नीतीश चाहते हैं, एनडीए भी तेजस्वी की तरह स्पष्ट घोषणा करे। लेकिन जब एनडीए का संकल्प पत्र आया, तो ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ। इसी वजह से नीतीश ने कार्यक्रम से तुरंत प्रस्थान कर दिया।
नीतीश के पोस्टरों पर ‘आगामी मुख्यमंत्री’ का दावा, बीजेपी चुप
जेडीयू की ओर से लगातार “आगामी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार” के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। लेकिन बीजेपी अब तक इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रही है। यही बात सीएम की नाराजगी की वजह मानी जा रही है। वेलारी का दावा है कि बीजेपी नेताओं ने रोड शो से पहले नीतीश को मनाने की कोशिश की थी। अब सबकी नजर 4 नवंबर के बाद उनके अगले कदम पर है।
जेडीयू ने नाराजगी की खबरों को बताया बेबुनियाद
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश किसी से नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी नेता चुनावी व्यस्तताओं के कारण अलग-अलग इलाकों में सभाएं कर रहे हैं। नीरज ने बताया कि बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। अमित शाह भी कह चुके हैं कि बिहार में सीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। एनडीए ‘फिर से नीतीश’ के नारे के साथ मैदान में है।
विपक्ष ने कहा— बीजेपी और जेडीयू की नूरा कुश्ती जारी
बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने स्पष्ट किया कि पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जहां सीएम पद खाली होता है, वहीं नया चेहरा घोषित किया जाता है। बिहार में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। कुंतल ने कहा, “नीतीश आज भी सीएम हैं और आगे भी रहेंगे।” उन्होंने नाराजगी की खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया। विपक्ष ने इस पूरे प्रकरण पर तीखा तंज कसा है। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू जनता को भ्रमित करने में लगी हैं। उन्होंने इस स्थिति को “नूरा कुश्ती” करार दिया। एजाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी नीतीश के नेतृत्व को खुले तौर पर स्वीकार नहीं कर रही। दोनों पार्टियां एक-दूसरे से टकराव का नाटक कर रही हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके।













Leave a Reply