प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई का दौरा करने वाले है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को लगभग 3:30 बजे नवी मुंबई अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्धघाटन करेंगे | इस एयरपोर्ट के खुलने के बाद मुंबई, पुणे और कोंकण इलाके में व्यापार और पर्यटन को बूस्ट मिलेगा | मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद यह मुंबई का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा |

19,650 करोड़ रुपये की लागत से बना है ये हवाई अड्डा
नवी मुंबई अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट को 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है | इसमें एक टर्मिनल और एक रनवे बनाया गया है | इस हवाई अड्डे के टर्मिनल को भारत के राष्ट्रीय फूल कमल की तरह डिजाइन किया गया है | | दिसंबर से यहाँ से रेगुलर उड़ाने शुरू हो जाएगी | इससे न सिर्फ लोगों के लिए ट्रैवल करना आसान हो जाएगा, बल्कि पुणे के औद्योगिक क्षेत्र को भी वैश्विक बाजार तक पहुंच मिल जाएगी |
PPP मॉडल के तहत बना एयरपोर्ट
नवी मुंबई एयरपोर्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनर्शिप (PPP Model) के तहत बनाया गया है | नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अडाणी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के लैंड डेवलपमेंट प्राधिकरण (CIDCO) मिलकर बना रही है | इसमें अडाणी ग्रुप की 74% हिस्सेदारी है और CIDCO के पास 26% हिस्सेदारी है | यह एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है, जिसका रनवे 3,700 मीटर में फैला है | एयरपोर्ट का काम अभी भी जारी है। काम पूरा होने के बाद इस एयरपोर्ट की क्षमता हर साल 9 करोड़ पैसेंजर्स और 32 लाख टन कार्गो की हो जाएगी |

किसान नेता डीबी पाटिल का नाम दिया गया
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम किसान नेता डीबी पाटील के नाम पर रखा गया है | पाटील एक प्रमुख किसान नेता थे जिन्होंने महाराष्ट्र में किसानों और स्थानीय लोगों के हकों के लिए संघर्ष किया | पाटिल ने ही नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान विस्थापित गांववालों के हक की लड़ाई लड़ी थी |
पीएम मोदी मेट्रो लाइन-3 का उद्घाटन करेंगे
PM मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2B का उद्घाटन भी करेंगे, जो आचार्य अत्रे चौक से कफी पारेड तक फैला है | इसका निर्माण लगभग ₹12,200 करोड़ में हुआ है | इसके साथ ही ₹37,270 करोड़ लागत में बनी मेट्रो लाइन-3 (Aqua Line) का उद्घाटन भी होगा | यह मुंबई की पहली पूरी अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन है |

‘मुंबई वन’ एप और स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम भी लॉन्च करेंगे
पीएम मोदी “मुंबई वन” नाम का मोबिलिटी एप लॉन्च करेंगे, जो मेट्रो, मोनोरेल, बस और रेलवे सेवाओं को जोड़ेगा | ऐप से यात्री डिजिटल टिकट बुकिंग, यात्रा अपडेट और सुरक्षा सुविधा पाएंगे | साथ ही STEP स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होगा, जिसमें 2,500 बैच होंगे, महिलाओं और नई तकनीकों में प्रशिक्षण शामिल होगा, जिससे रोजगार और कौशल वृद्धि होगी |
















