पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में भव्य रोड शो करेंगे। दिन की शुरुआत भोजपुरी नवादा और आरा में जनसभाओं से होगी, जिसके बाद शाम 5 बजे प्रधानमंत्री दिनकर चौक से रोड शो की शुरुआत करेंगे। यह रोड शो बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान तक जाएगा, जहां प्रधानमंत्री पटना की जनता का अभिवादन करेंगे। इस दौरान वह पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर जनता से एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करेंगे।
एनडीए सरकार के लिए समर्थन की अपील
दिलीप जायसवाल ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 3 नवंबर को कटिहार और सहरसा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि 6 नवंबर को वह भागलपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अररिया के फारबिसगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, 4 नवंबर को प्रधानमंत्री महिलाओं से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद करेंगे, जिसमें बिहार की महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा होगी। जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार की महिलाओं से आग्रह करेंगे कि वे फिर से एनडीए की सरकार बनाने में अपना समर्थन दें।
राघोपुर में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन
तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार राघोपुर विधानसभा सीट पर भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने बताया कि लोजपा के पूर्व नेता राकेश रोशन, जो राघोपुर से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं और पहले भी हजारों वोट प्राप्त कर चुके हैं, अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिलीप जायसवाल ने राकेश रोशन को उनके समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता दिलाई और कहा कि उनके जुड़ने से राघोपुर समेत पूरे क्षेत्र में पार्टी की स्थिति और मजबूत हुई है।












